सम्भागीय आयुक्त ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में दिलायी शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नव मतदाताओं एवं अधिकाधिक वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार नवाचार किये जा रहे हैं जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजर्ग व्यक्तियों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान दिवस पर सुविधाऐं प्रदान कर मत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की महती जिम्मेदारी है कि पात्र युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को मतदान की शपथ दिलायी।
विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य है क्योंकि वोट के माध्यम से हम संवैधानिक पदों पर बैठने वाले व्यक्तियों का चुनाव करते हैं इसलिए मतदाता अपने वोट के प्रति जागरूक रहें एवं उसका प्रयोग जिम्मेदारी से करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि युवा जागरूक रहकर अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुडवा कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने वोट को पवित्र एवं पुनीत कार्य बताते हुए कहा कि वोट देना उतना ही स्वभाविक है जितना कि हम सांस लेते हैं। उन्होंने महिला मतदाताओं को जोडने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए नव मतदाताओं से आहृवान किया कि वे जागरूक रहकर मतदान करें जिससे लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा कायम रह सके। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों का आहृवान किया कि वे ऐसी प्रक्रिया सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से शेष न रहे जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
इस अवसर पर एसएसआर 2023 में अतिथियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में श्रेष्ठ कार्य करने वाले निर्वाचन विभाग के 07 कार्मिकों, 10 बीएलओ को एवं स्वीप प्रतियोगिता में निबन्ध, कविता एवं स्लोगन लेखन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थी वन्दना सिंह, जूही शर्मा, खुशी शर्मा, रौनू चैधरी, झिलमिल, रिया फौजदार तथा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा भावना, सारिका, मुस्कान, प्रीति, जयमाला, एस.बी.के. स्कूल को पुरूस्कृत किया गया तथा नव मतदाता सिद्वार्थ सिंह, नेत्रपाल सिंह, टीना कुमारी, गुन्जन, काजल को ई-ईपिक कार्ड वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन कवि अशोक धाकरे ने किया।
इस अवसर पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्रीनिधि बी.टी,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलराम मीणा, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया, ईएलसी कॉलेज निशा गोयल एवं हरवीर सिंह डागौर, स्वीप के सहायक जिला नोडल अधिकारी ओम प्रकाश खूंटेला की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री भगवान कटारा एवं बृजभूषण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मतदाता शपथ समारोह में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में आम मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए हमें भाषा, जाति, धर्म, लिंग सभी भेदभावों से दूर रहकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करना चाहियेे। उन्होंने इस अवसर पर 2023 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दी।
इसके साथ ही नगर निगम में नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, पर्यटन विभाग में उपनिदेशक संजय जौहरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित समस्त राजकीय संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।