सम्भागीय आयुक्त ने किया उपखंड क्षेत्र लूणी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण : विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में की चर्चा

मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सम्भागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा ने शनिवार को जोधपुर ग्रामीण के विधानसभा लूणी में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय लूणी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
श्री मेहरा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लूणी की मतदाता सूचियों विशेष  संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और बीएलओ के कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ईआरओ कार्यालय में कंप्यूटर पर आवेदनों की प्रगति का निरीक्षण किया और कार्य संतोषजनक पाया गया

मोगड़ा एवं कांकाणी के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सम्भागीय आयुक्त ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के मोगड़ा कलां के 3,कांकाणी के 2 एवं मोगड़ा खुर्द के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों के संबंध में नाम जोड़ने, विलोपन, स्थानान्तरण प्रक्रिया के फार्म के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि नवमतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए उनके जन्मतिथि का प्रमाण स्वरूप अंकतालिका या विद्यालय से जारी दस्तावेज जिसमें आयु संबंधी प्रमाण की जांच उपरांत नाम जोड़े। जिससे अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े।

बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मेहरा ने एम आधार एप्प के माध्यम से आधार कार्ड में आयु संबंधी जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। मतदाता सूची में अस्पष्ट मतदाताओं के फोटो को चिन्हित कर सही करने के लिए बीएलओ को निर्देशित किया गया। साथ ही बीएलओ रजिस्टर प्रमाणीकरण करने के निर्देश प्रदान किए।

मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं का किया निरीक्षण

सम्भागीय आयुक्त ने सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं जैसे रैंप,बिजली,पानी, शौचालय और फर्नीचर की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

नौनिहालों से किया संवाद

मेहरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोगड़ा कलां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नौनिहाल से संवाद भी किया। साथ शिक्षा विभाग  की विभिन्न योजनाओं के विद्यालय में क्रियान्वयन को भी परखा। श्री मेहरा ने बताया कि विद्यालय में सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं बाल कल्याण संबंधी योजनाओं के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।
इस दौरान तहसीलदार श्री सर्वेश्वर निंबार्क एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।