संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा का फलौदी दौरा,जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,फलौदी। संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया और जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।

बैठक लेकर की समीक्षा

संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने नए जिले में अधिकारियों के पद सृजन एवं पदस्थापन, समसामयिक गतिविधियों, सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों आदि की प्रगति विषयक जानकारी ली। उन्होंने सुशासन के संकल्पों को साकार करते हुए लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं प्रभावितों को राहत देने के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित होकर दायित्व निभाने पर जोर दिया।

श्री मेहरा ने जिले में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबेक लिया और अधिकारियों से कहा कि विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही आम जन की तकलीफों के समाधान तथा अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और राजकीय गतिविधियों में लक्ष्य प्राप्ति के प्रति गंभीर रहें।

संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई एवं जनकल्याण के कार्यों में केंद्रीकृत प्रयासों के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रामदेवरा मेला के पैदल यात्रियों की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर इस दिशा में मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए।

जिले के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट एवं वांछित जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में उपस्थित रहें

बैठक में अपर जिला कलक्टर श्री कालूराम खोड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ तिवाड़ी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नारायण लाल सुथार, सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री हजारीलाल बिश्नोई, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसेदव और अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।