सम्भागीय आयुक्त ने फ्लैगशिप एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्भाग स्तरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने चिकित्सा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण होने के कारण पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ संचालित किया जाये जिससे आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जनसुनवाईयों के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित प्रीमियम भुगतान न करने वाले परिवारों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी देकर पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए संयुक्त निदेशक चिकित्सा को निर्देश दिये कि वे सम्भागीय जिलों के अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति में गति लायें जिससे जिला एवं संभाग स्तर की रेटिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों को लाभान्वित कराने के लिए एफपीओ के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने समस्त सम्भाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भ्रमण के दौरान समय-समय पर सम्बंधित जिलों की इंदिरा रसोई में भोजन कर गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना को गति प्रदान करें साथ ही रिप्स 2022 के बारे में भी आमजन को जानकारी दें। उन्हांेने समस्त सम्भाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में आने से पूर्व आंकडों को पूरी तरह से अपडेट करें।
सम्भागीय आयुक्त ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की
सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सम्भागीय जिलों में राज्य सरकार द्वारा 2019-20 से 2022-2023 तक घोषित बजट के तहत की गयी बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त सम्भाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रतिमाह बजट के तहत संचालित निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट सीआईएमएस पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी बैठक में अपने विभाग की सीआईएमएस पोर्टल पर अपडेट प्रगति रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा हेतु साथ लायें जिससे समीक्षा के दौरान समरूपता बनी रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं चम्बल परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल हेतु पाईपलाइन डालने के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करायें जिससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से अन्तरविभागीय समस्याओं के समाधान कर कार्यों में सुचारू रूप से प्रगति लायें।
बैठक में विभिन्न विभागों के सम्भाग स्तरीय अधिकारियों से 2019-20 से 2022-23 तक की बजट घोषणा के तहत चल रहे निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नागेश चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी साहब सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा सहित सम्भाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।