संभागीय आयुक्त वर्मा ने पथैना में की जनसुनवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत पथैना में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की।
संभागीय आयुक्त वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को तत्काल राहत दिलायें। उन्होंने कहा कि एनएफएसए पोर्टल के खुलने पर सम्बन्धित आवेदनकर्ताओं के आवेदनों को अपलोड करायें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समय पर प्राथमिकता से नियमानुसार निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने उपस्थित ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे परिवारों का पंजीयन कराकर लाभ दिलाने के निर्देश बीसीएमएचओ को दिये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को भुसावर पंचायत समिति में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में सघन अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में पथैना निवासी प्रार्थी राधाकिशन द्वारा जाटव मौहल्ले में चार वर्ष पूर्व निर्मित पानी की टंकी में पानी भराव एवं सप्लाई न होने की शिकायत पर सम्भागीय आयुक्त ने पीएचईडी के अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये। रामनगर गोगेरा निवासी प्रार्थिया विमलेश द्वारा खेत में पानी देते समय करंट लगने से पति की आकस्मिक मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभान्वित कराने की अर्जी पर सम्बंधित अधिकारियों को प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये। पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह द्वारा पथैना गांव में मुख्य रास्तों के बगल से पुराने गहरे चौडे सूखे कुंओं को भरवाने, पथैना कैनाल नरूआ की सफाई करवाने, पथैना कैनाल पर गर्ल्स स्कूल के लिए पुलिया निर्माण करवाने एवं आयुर्वेद औषधालय में स्थाई चिकित्सक लगवाने के आवेदन पर सम्भागीय आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने भुसावर उपखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण
सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गुरूवार को भुसावर उपखण्ड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व वाद प्रकरणों के दायर व निस्तारण एवं राजस्व वादों का नियमित रूप से जीसीएमएस पोर्टल पर इंद्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि आवाप्ति एवं भूमि रूपांतरण विवाद पंजिका का अवलोकन, एलआर एक्ट के तहत वसूली, सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निस्तारण की स्थिति, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का विवरण एवं निस्तारण की स्थिति, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त प्रकरणों की स्थिति, सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत प्राप्त प्रकरणों की स्थिति, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली।
इस अवसर पर पथैना सरपंच श्रीमती स्नेलता, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी भुसावर हेमराज गुर्जर, विकास अधिकारी मोहनलाल शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।