पर्यटन विभाग के संभाग स्तरीय ब्रोशर का किया गया विमोचन : होटल राजीव पैलेस में अतिथियों द्वारा किया गया विमोचन

संभाग के चारों जिलों के मुख्य पर्यटन स्थलों की ब्रोशर में दी गई है जानकारी

पर्यटन विभाग की नीति के बारे में भी पर्यटन व्यवसाईयों को दी गई जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पर्यटन विभाग के संभाग स्तरीय ब्रोशर का शनिवार शाम को राजवी पैलेस में विमोचन किया गया। बीकानेर संभाग के इस संभाग स्तरीय ब्रोशर का विमोचन होटल राजवी पैलेस के श्री त्रिभुवन सिंह राजवी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार पूनिया और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने किया। गौरतलब है कि पर्यटन विभाग की ओर से बीकानेर संभाग के चारों जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए पहली बार पर्यटन विभाग ने संभाग स्तरीय ब्रोशर तैयार किया गया है।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से जिले के पर्यटन व्यवसाईयों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर से आए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार पूनिया ने जिले के होटल व्यवसाइयों व पर्यटन व्यवसाइयों को राज्य सरकार की पर्यटन नीति व केन्द्र सरकार की पर्यटन नीति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर पर्यटन व्यवसाईयों को इसका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उपनिदेशक श्री पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने पर्यटन विभाग की समस्त योजनाओं इत्यादि के बारे में पर्यटन व्यवसायियों को जानकारी देकर जागरूक किया।
उन्होने बताया कि पर्यटन विभाग पर्यटन क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2019 में निशुल्क भूमि रूपांतरण 25 लाख तक की अपहृत अपफ्रंट सब्सिडी एवं बिजली बिलों में रियायत जैसे तमाम लाभ प्रदान करता है। इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय की हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार  पर्यटन व्यवसाय को दिए गए औद्योगिक दर्जे के लिए पर्यटन विभाग से प्राप्त किए जाने वाले एंटरटेनमेंट सर्टिफिकेट के बारे में भी जानकारी दी गई एवं इससे मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया। पर्यटन व्यवसाय औद्योगिक दर्जा प्राप्त होने से बिजली के बिलं और नगर विकास शुल्क में लगभग 30 फ़ीसदी तक रियायत प्राप्त हो सकेगी।
श्री पूनिया ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्कीम के अंतर्गत डॉमेस्टिक टूरिज्म ट्रैवल मार्ट में भाग लेने वाले व्यवसायियों को उनकी हवाई यात्रा के दौरान लगने वाले खर्च का 90% पुनर्भरण दिया जाएगा। इसकी ऊपरी सीमा 35000 रू है। इसी प्रकार टूरिज्म मार्ट स्थल पर स्टॉल फैब्रिकेशन पर आई लागत का भी 90% पुनर्भरण, जिसकी अधिकतम सीमा 1 लाख तक है। इसी प्रकार पर्यटन व्यवसायी द्वारा अपनी पर्यटन इकाई के प्रचार प्रसार हेतु किए गए डिजिटल माध्यम वेबसाइट निर्माण इत्यादि पर हुए खर्च का 90% पुनर्भरण दिया जा रहा है। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रू है।
ब्रोशर विमोचन और बैठक के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा, डेजर्ट रेडर्स क्लब के प्रेसिडेंट श्री गुरपिंदर सिंह ( केपी), श्री भानूप्रताप सिंह, श्री खुशदीप सिंह, होटल गिल टावर प्रतिनिधि, होटल आदित्य प्रतिनिधि, श्री रविन्द्र चौधरी, श्री राजीव मिढ्डा, श्री शुभम, होटल एनके प्रतिनिधि , होटल सिटी हार्ट, होटल सिंगला एंड रिसोर्ट प्रतिनिधि समेत विभिन्न होटलों के उद्यमी उपस्थित रहे।