दीपावली पूर्व विद्युत तंत्र मेन्टीनेन्स की वीसी से समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। रोशनी के पर्व दीपावली पर हर घर रोशन हो एवं निर्बाध बिजली की आपूर्ती के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा सभी तैयारियां कर ली है। जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी सर्किलों में दीपावली पूर्व सिस्टम की मेन्टीनेन्स व नए कनेक्षन जारी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आवष्यक सामान जैसे केबल, मीटर्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी कर दी गई है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सैना द्वारा षुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम सेे दीपावली पूर्व मेन्टीनेन्स के कार्य की सर्किलवार समीक्षा की। उन्होंने सभी सर्किल अधीक्षण अभियन्ताओं एवं संभागीय मुख्य अभियन्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि दीपावली पर सभी उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान के निर्बाध बिजली आपूर्ती की जाए और किसी की भी दीपावली में व्यवधान उत्पन्न नही हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही नए कनेक्षन के सभी आवेदकों को दीपावली से पूर्व कनेक्षन जारी कर दिए जाएं।
श्री सक्सैना ने कोटा, भरतपुर व जयपुर संभागीय मुख्य अभियन्ताओं से दीपावली पर होने वाली सामूहिक सजावट के कारण बढने वाले विद्युत भार के अनुसार उचित क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने एवं फीडर व 11 केवी ब्रेकर्स की मेन्टीनेन्स के कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सामूहिक सजावट के लिए अस्थाई कनेक्षन के लिए आवेदन करने पर तुरन्त कनेक्षन जारी करने की कार्यवाही की जाए।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में निदेशक वित्त, मुख्य लेखा नियंत्रक, संभागीय मुख्य अभियन्ता एवं सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे।