भरतपुर के ऐतिहासिक रियासत कालीन एवं परंपरागत श्री जसवंत प्रदर्शनी के आयोजन के लिए डीएम ने जताई प्रतिबद्धता

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अतिवृष्टि को मददेनजर रखते हुए जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।


जिला कलेक्टर रंजन ने शनिवार को शाम 3 बजे आकस्मिक श्री जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने मेला मैदान पर वर्षा के कारण आम रास्ते पर हो रही कीचड़ एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को देखा जहां नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के कार्मिक लगातार गत दो दिवस से सफाई कार्य में लगे हुए हैं तथा ट्रैक्टर ट्रॉलीओं से मलवा एवं कीचड़ को निकाल कर बाहर कर रहे हैं जिस समय जिला कलेक्टर मेला मैदान का निरीक्षण कर रहे थे उस दौरान भी वर्षा का दौर जारी था। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन स्थल के जलभराव तथा झूला सर्कस के स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण मेला आयोजन की तिथि में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है लेकिन मेले के निर्धारित कार्यक्रम यथावत आयोजित होंगे।
मेला स्थल का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र पशुपालन के कार्यालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वर्षा की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रियासत कालीन ऐतिहासिक एवं परंपरागत श्री जसवंत प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा इस मेले का आयोजन हर हाल में किया जाएगा इससे आमजन की भावना जुड़ी हुई है गत 2 वर्ष से कोविड-19 के कारण मेला स्थगित रहा है यह मेला स्थानीय लोगों एवं दस्त कारों की आय एवं स्वरोजगार का महत्वपूर्ण साधन है साथ ही लोगों का मनोरंजन भी होता है। उन्होंने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेला को आकर्षण रूप दिए जाने के लिए दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम के अलावा ग्रीन श्रेणी की आतिशबाजी एवं लेजर शो कराए जाने के निर्देश दिए तथा प्रदर्शनी स्थल पर कृषि विभाग व्यवसायिक संस्थाओं के माध्यम से शहद फूड प्रोसेसिंग, उन्नत कृषि, कृषि कल्याणकारी योजनाओं एवं लंबी स्किन डिजीज संक्रमण, चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य योजना विकास कार्यों, सुविधाओं के संबंध में एवं पर्यटन विभाग द्वारा भरतपुर शासकों के ऐतिहासिक कार्यों एवं नगर निगम द्वारा कल और आज भरतपुर की विकास यात्रा के संबंध में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने मेले आयोजन के संबंध में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को मेला अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को पुलिस प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा समस्त अधिकारियों को समय पर अपने उत्तरदायित्व पूर्ण करने को कहा। बैठक में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र ने अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने निर्धारित संख्या में जाप्ता लगाने एवं सुरक्षा के लिए मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त कमल राम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल, अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र पशुपालन डॉ नागर चौधरी, डॉ प्रेम कुमार कक्कड़, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता डीपी शर्मा, पीएचडी के अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।