डीएम ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों के आयोजन से आमजन को बडी राहत मिल रही है तथा इन शिविरों के प्रति आमजन में विशेष उत्साह भी नजर आ रहा है।
जिले में आयोजित मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 2023 के पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत सलैमपुर में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर स्थल पर छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था के साथ ही लाभार्थियों को पंजीयन के पश्चात दिये जाने विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने शिविर संचालकों को निर्देश दिये कि रजिस्ट्रेशन के पश्चात प्रत्येक लाभार्थी को संबंधित योजनाओं के कार्ड लिफाफे में रखकर दें जिससे वे उनको सुरक्षित रख सके। उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे शिविर में अपना पंजीयन करायें जिससे उनको राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने शिविर में कार्मिकों को निर्देश दिये कि वे पंजीयन प्रक्रिया की गति में तेजी लायें जिससे समय पर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। इस शिविर में बडी संख्या में ग्रामीणजनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई जो काफी लम्बे समय से रूके हुऐ कार्यों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास निस्तारण हेतु पहुॅचे। इन शिविरों में अधिकारियों ने संवेदनशील रहकर कार्य निस्तारित कर रहे हैं जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी एवं सकून नजर आया और लाभार्थियों माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेल्फी स्टैण्ड के साथ सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया।