निःशुल्क चिकित्सा शिविर के समापन पर चिकित्सक डॉ.सोमानी का सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रीति क्लब व माहेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को जस्सूसर गेट के बाहर कोठारी अस्पताल मार्ग के माहेश्वरी सदन में कोलकाता मूल के जसवंतगढ़ निवासी डॉ.ललित सोमानी के सम्मान के साथ संपन्न हुआ। शिविर के समापन पर रोगियों ने अपने अनुभव सुनाएं तथा शिविर को बहुत उपयोगी व सार्थक बताया।


मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.नरसिंह बिनानी ने कहा कि भारतीय धर्म व संस्कृति ’’सर्वे भवन्तु सुखिनाः, सर्वे भवन्तु निरामाया’’ अर्थात सबके स्वस्थ व सुखी रहने की कामना करता है। शिविर में बिना किसी जाति, समुदाय के भेद के निष्काम सेवा भावना के साथ करीब 600 रोगियों की चिकित्सा कर आयोजक संस्था व चिकित्सक ने पुण्यार्थ कार्य किया है। कई बीमारियां ऐसी है जिनका ईलाज एलोपैथिक दवाइयों से ईलाज संभव नहीं है, योग,एक्यूप्रेशर, रैकी आदि चिकित्सा पद्धतियों से बिना किसी साईड इफेक्ट के इलाज किया जा सकता है। हमें प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करते हुए ईलाज की सुविधा लेनी चाहिए तथा योग व प्राणायाम के माध्यम से तन व मन को स्वस्थ रखने के प्रयास करने चाहिए। शिविर में रेकी चिकित्सा की सेवाएं देने वाले सुख देव राठी, प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायण दम्माणी, कांग्रेसी नेता नित्यानंद पारीक तथा बोलने की तकलीफ में कुछ ठीक हुए राजेश कुमार मीणा, रतन लाल बोहरा ने अपने अनुभव सुनाएं तथा शिविर को बहुत उपयोगी बताया।
दामोदर दास, श्रेया देवी, गणेश राठी की स्मृति में महेश राठी की ओर से लगातार छठे वर्ष आयोजित शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सक डॉ.सोमानी का प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी,प्रीति क्लब अध्यक्ष नारारायण दास दम्माणी, सचिव राहुल माहेश्वरी, घनश्याम कल्याणी, मन मोहन चांडक, भवानी शंकर राठी व सुखदेव राठी, जगदीश कोठारी ने शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मानित किया।