विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर जैसलमेर टीना डाबी के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों का अधिकाधिक रजिस्टेªेशन कराने की दिशा में जैसलमेर शहरी क्षेत्र में चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत वंचित रहे परिवारों के अधिकाधित पंजीयन करवाए जाने को लेकर नगरपषिद जैसलमेर के तत्वावधान में माह दिसम्बर व आगामी जनवरी में सोमवार , 12 दिसम्बर 2022 से आगामी 11 जनवरी 2023 तक नगर के विभिन्न वार्डो में डोर-टू-डोर शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।
आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह सौढा ने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत वार्डवार जारी किए गये डोर-टू-डोर निर्धारित शिविर कार्यक्रम के अनुसार में सोमवार 12 दिसम्बर को वार्ड संख्या 5 के लिए लौहार बस्ती-सभाभवन में, मंगलवार, 13 दिसम्बर को शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 और 7 के लिये आर.पी.कॉलौनी स्थित मैरिज हॉल में चिरंजीवी शिविर आयोजित होगें।
इसी तरह से आगामी बुधवार, 14 दिसम्बर को नगर के वार्ड संख्या 8,9 एवं 10 के लिए गफूर भट्टा एफ ब्लॉक के पास सभाभवन में तथा गुरुवार, 15 दिसम्बर वार्ड नम्बर 11 एवं 12 के लिए चैनपुरा भवन में चिरंजीवी शिविर का आयोजन रखा गया हैं।
निर्धारित शिविर कार्यक्रम के अनुसार आगामी सोमवार, 19 दिसम्बर तथा मंगलवार 20 दिसम्बर, को शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 14 26 और 27 के लिए सुप्रसिद्व पटवा हवैली स्थित चौक में चिरंजीवी शिविर के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित हैं। इसी क्रम में 20 दिसम्बर मंगलवार को वार्ड नम्बर 28 के लिए अम्बेडकर भवन में शिविर का आयोजन रखा गया हैं। इसी तरह से इसके बाद बुधवार 21 दिसम्बर को वाल्मिकी समाज भवन तथा गुरुवार 22 दिसम्बर को नगर के वार्ड संख्या 30 31 के लिए भी वाल्मिकी समाज भवन में शिविर का कार्यक्रम निर्धारित है।
शिविर आयोजन के तहत सोमवार 26 दिसम्बर को शहर के वार्ड संख्या 32 33 34 के लिए गांधी कॉलौनी पार्क तथा 27 दिसम्बर मंगलवार को वार्ड नम्बर 35@38 एवं 39 के लिए मजदुर पाड़ा स्थित समाज भवन में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार, 28 दिसम्बर को वार्ड संख्या 37 के लिए मोहतों के न्यौरा में चिरंजीवी शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में आगामी 30 दिसम्बर-शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 40 41 एवं 42 के लिए इंद्रा कॉलौनी मैरिज भवन करणी बाल स्कूल के पास जैसलमेर में शिविर लगेगें।
शिविर कार्यक्रमानुार नगरपरिषद द्वारा आगामी माह जनवरी 2023 में भी चिरंजीवी शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं। जिसके अन्तर्गत सोमवार 02 जनवरी को शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 43 व 44 के लिए सभाभवन नरसिंह घर केे पास तथा मंगलवार 3 जनवरी को वार्ड संख्या 45 के लिए रेवन्तसिंह की ढांणी और बुधवार 4 जनवरी को वार्ड नम्बर 16 व 17 के लिए सोनार दुर्ग स्थित पानी के टंकी के पास व इसी क्रम में गुरुवार 5 जनवरी को वार्ड संख्या 15 तथा 25 के लिए बिस्सा भवन में शिविर लगाया जावेगा। उल्लेखनीय हैं कि शिविर आयोजन के तहत सोमवार 09 जनवरी का नगर के वार्ड संख्या 19 हेतु कलरों व सोरों की मस्जिद के पास मंगलवार 10 जनवरी को वार्ड नम्बर 20 व 21 के लिए जगाणी भवन और बुधवार 11 जनवरी 2023 को कंधारी मस्जिद सभा भवन में चिरंजीवी कैम्पों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं।
आयुक्त नगरपरिषद श्री सौढा ने इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रहे लोगों से अपील की हैं कि वे वार्डवार आयोजित होने वाले इन शिविरों में पहुंच कर अपना अधिक से अधिक पंजीयन करावें एवं इसका लाभ उठाए।