कोविड़ काल मे आमजन की देवरूपी सहायता करने वाले युवा शख्सियत : डॉ. अभिषेक व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वैश्विक महामारी कोराना काल में जहां अपने लोगों की सहायता नहीं कर पा सकने को मजबूर हो रहें है वहीं दुसरी तरफ मानवीय नैतिक मुल्यों के साथ-साथ बड़ी शिद्धत से डॉक्टर का धर्म निभाने वाले अभिषेक व्यास वर्तमान में हजारों मरीजों एवं उनके परीजनों की सहायता कर दुआएं प्राप्त कर रहें है। कम्यूनिटी मेडिसन डिपार्टमेंट पीबीएम चिकित्सालय से सेवानिवृत आचार्य एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर बी.एल व्यास के पुत्र अभिषेक व्यास वर्तमान में पीबीएम राजकीय चिकित्सालय के ई.एन.टी विभाग में रेजिडेण्ट डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहें है।

डॉक्टर अभिषेक व्यास

डॉ. व्यास कोविड महामारी के दौर में बीकानेर के लोगों को अपने राजकार्य के निर्वहन के साथ-साथ जरूरतमंद कोविड़ रोगीयों एवं उनके परिजनों हेतु 24 घण्टे निःशुल्क परामर्श हेतु उपलब्ध रहते है। टेलिफोनिक परामर्श प्रदान करते है। साथ ही कोविड रोकथाम एवं उपचार संबंधि जागरूकता से लेकर कोविड रोगीयों के परिजनों तक उनके उपचार की जानकारी देते हुए नैतिक संबंल प्रदान करने का देवतुल्य कार्य डॉ व्यास द्वारा पिछले वर्ष से अभी तक अनवरत किया जा रहा है। युवा शक्ति को गौरान्वित करने वाली ऐसी शख्सियत का टीम विनय एक्सप्रेस हार्दिक अभिनंदन करती है ।