डॉक्टर अनिल हर्ष क्लासेज में बायो विषय हेतु नीट जेईई के टारगेट बैच में प्रवेश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 4 स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कैंपस में संचालित डॉक्टर अनिल हर्ष सर की क्लासेज में नीट तथा जेईई की वर्ष 2024 तथा 2025 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले कक्षा ग्यारवीं तथा बाहरवीं के विद्याथियों हेतु बायलॉजी विषय के नए बैच 18  मई से प्ररारंभ किए गए हैं। डॉक्टर अनिल हर्ष ने बताया की इस बैच में प्रवेश जारी है।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अनिल हर्ष सर पिछले सात वर्षों से अधिक समय से बायलॉजी विषय के अध्यापन का कार्य कर रहे है कम समय में ही डॉक्टर अनिल हर्ष के विद्यार्थियों का चयन प्रतिशत नीट व जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रति वर्ष बढ़ता जा रहा है। हर्ष सर द्वारा अध्यापन के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी पर विशेष फोकस रहता है इसके साथ ही नियमित टैस्ट सीरीज ली जाती एवं डाऊट क्लासेज के माध्यम से विद्यार्थीयों की क्वेरी सॉल्व करवायी जाती है।

हर्ष सर के नए बैच में एडमिशन संबंधित अधिक जानकारी के लिए +91 94689 40198 मोबाइल नम्बर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।