डॉ. अनिल हर्ष के NEET 2023 एवं 11th 12th फाउंडेशन बैच मे प्रवेश जारी : CBSE 2022 का परिणाम भी रहा शानदार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बायलॉजी By हर्ष सर नाम से विख्यात डॉ. अनिल हर्ष पिछले 10 वर्षों से NEET की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बायलॉजी विषय की तेयारी करवा रहे है, इन्होंने अपने विषय के अध्यापन द्वारा अब तक हजारों विद्यार्थियों का नीट मे चयन करवाया है। हाल ही सीबीएसई 12th बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये है, और 8 विधार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये है।
डॉ. अनिल हर्ष ने बताया की
आजकल कोचिंग सेंटर के साथ साथ पर्सनल ट्यूशन का चलन नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के बीच बढ़ता जा रहा है, यही कारण है की ऐसे बैचेज मे प्रत्येक विद्यार्थी पर विशेष ध्यान देने एवं विषय विशेषज्ञों के अध्यापन से अनेक विद्यार्थियों का 12th के साथ नीट मे चयन हो रहा है। साथ ही कुछ विषयों मे शत प्रतिशत अंक आने लगे है।

4- ई जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर कैंपस मे डॉ. अनिल हर्ष द्वारा संचालित बायलॉजी by हर्ष सर क्लासेज मे इस सत्र हेतु 11th 12th एवं नीट बैच हेतु प्रवेश जारी है, प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9468940198 नम्बर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।