बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान पहुॅचे भरतपुर

धौलपुर व भरतपुर में योजनओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर बयाना विधायक अमरसिंह जाटव, शेरसिंह सूपा, मेयर अभिजीत कुमार, उपमेयर गिरीश चौधरी, चुन्नी कप्तान, साहब सिंह , संजय शुक्ला, संतोष फौजदार , सतीश सोगरवाल सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर डॉ. चन्द्रभान ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुये कहा कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान भरतपुर एवं धौलपुर में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठकों का आयोजन किया जायेगा और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम सही ढंग से क्रियान्वित किये जा रहे हैं जबकि धौलपुर में प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने पूर्वी राजस्थान के लिये ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को यह परियोजना शीघ्र ही धोषित करनी चाहिये इससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिये जीवनदायनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में कई बार केन्द्र को पत्र भी लिखे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्पबद्व है और इस कार्य को पूरा करायेगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में सद्वभाव व भाईचारे का माहौल रहे जिससे की देश व प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर रहे। इस दौरान उन्हें कार्यकर्ताओं व मीडियाकर्मियों द्वारा जिले की समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया।