विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान लोगों ने जलभराव , सडक निर्माण, विद्युत सप्लाई, अतिक्रमण, पेयजल समस्या सहित ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के दोनों ओर बबूलों को कटवाने आदि की जानकारी दी जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय में निस्तारण करने के निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र का निरन्तर दौरा करें और समस्याओं की जानकारी प्राप्त करें ताकि इस तरह की समस्या सामने नहीं आ सके। उन्होंने जलभराव की समस्या के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में अभी वर्षा जल भरा हुआ है वहां अतिरिक्त डीजल पम्प लगवाकर समस्या का समाधान करें।
डॉ. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत सप्लाई के संबंध में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि कम से कम 8 घंटे दिन के समय विद्युत सप्लाई उपलब्ध करायें ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। उन्होंने चम्बल परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमिगत पाईप लाईन डालने के बाद रास्तों का दुरूस्तीकरण का कार्य समय पर करें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों को गति दिलायें और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों के दोनों ओर उगे बबूल के पेडों को महात्मा गॉधी नरेगा योजना के तहत कटवाकर सफाई करायें।