जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने ली विभागीय अधिकारीेयों की समीक्षा बैठक: दिए आवश्यक दिशा निर्देश

File Photo
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी : जिला कलक्टर, नागौर

चेपा कीट से बचाव के लिए कृषि अधिकारी आमजन को करे जागरूक – डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी

कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारीयों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार 

एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को आवश्यक दवा को सुलभ करायें


ई-धरा ऐप पर रास्ता खोलो अभियान की जीपीएस लोकेशन सुनिश्चित करें


विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । खेतों में पक रही फसलों सेे इन दिनों वातावरण में फैल रहे चेपा कीट से सड़क दुर्घटना होने की आशंका बलवती हो रही है, इस कीट से वाहन चालाकों एवं आम लोगों को बचाव कराने के लिए कृषि अधिकारी जागरूक करने में पहल करे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डाॅ. सोनी ने कहा कि कृषि से संबंधित हर प्रकार की जानकारी आम किसान को आसानी से सुलभ हो, इसके लिए ग्रामसेवक ‘‘खेती री बातां’’ पुस्तक हर वक्त अपने पास रखे और किसानों को उपलब्ध कराने में सहयोग करे। इस व्यवस्था के लिए डाॅ. सोनी ने कृषि विभाग को ग्राम पंचायतों पर ये पुस्तक सुलभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सप्ताह के तीन दिन गुरु, शुक्र व शनिवार को जिलेभर में ऐसे कैम्प लगाए जिसमें फर्टीलाइजर लाइसेंस व फिजिकल ट्रेनिंग देने की भी व्यवस्था हो।


डाॅ. सोनी ने कहा कि खेती के साथ-साथ बागवानी को भी बढावा दिया जाना चाहिए तथा उपजाऊ भूमि पर खजूर व अन्य फलदार पौधे लगाए जाने की पहल करे। उन्होंने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर खेती में लाभदायक व्यवस्था बनाने के भी विशेष निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहां कि वे स्कूलों के प्राचार्य के साथ वर्चुअल मीटिंग का प्रयास करे जिसमें नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने की सलाह दी जाए। आयुर्वेद विभाग से संबधित कार्यो की जानकारी लेते हुए डाॅ. सोनी ने निर्देश दिए कि वे चार सुत्री आयुर्वेद पर नियमित कार्य करें तथा आगामी माह मार्च में मुख्यालय पर आयुर्वेद वाटिका के निर्माण में संबधित अधिकारियों का सहयोग करे।
डाॅ. सोनी ने जिले में चल रहे ‘‘रास्ता खोलों’’ अभियान की सार्थकता बनाए रखने के लिए प्रोद्योगिकी विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में ई.-धरा एप्प पर जीपीएस लोकेशन की अनिवार्यता के लिए आवश्यक प्रयास करे ताकि ई-मित्र व ई-प्लस पर सही जानकारी मिल सकें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो से संबंधित जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कोविड वैक्सिनेशन की द्वितीय खुराक के समय का प्रचार-प्रसार तथा वैक्सिनेशन का दायरा बढाने पर जोर दिया। उन्होने मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए मोतियाबिंद से संबंधित मशीने खरीदने व इसके आॅपरेशन के कैम्प लगाए जाने के भी निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक को निर्देश देते हुए डाॅ. सोनी ने आंगनबाडी के माध्यम से एनीमिया से पीडित महिलाओं को आवश्यक दवाई के वितरण का अभियान चलाए.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डाक बंगलों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए.
जिले भर में पानी की आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैण्डपम्प और बोरवेल को समय पर दुरुस्त रखने के आवश्यक निर्देश जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। डाॅ. सोनी ने निर्देश दिया कि नहरबंदी की संभावना को देखते हुए लिफ्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल की आवश्यक पूर्ति बनाये रखने के सभी प्रयास बनाए रखे।
जिले की सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों व नागौर व मकराना नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश देते हुए डाॅ. सोनी ने इन्दिरा रसोई पर विशेष ध्यान देकर गुणवता बनाए रखें । उन्होंने नागौर के जड़ा तालाब व बख्ता सागर तालाब की साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मेहराम महिया, ,एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश , उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकराम राम , निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. जगदीश प्रसाद तथा संयुक्त निदेशक सुचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।