तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का हुआ भव्य स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सर्व समाज और जिन्दल परिवार की ओर से कस्बा हलैना में शनिवार की देर शाम को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का अभिनंदन किया गया। जिन्हे जिन्दल ग्रुप के मुकुटलाल जिन्दल ने चांदी की प्रतिमा भेंट की। वही अग्रवाल महासभा व अन्य समाज के लोगों ने साफा एव पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुटलाल,हलैना के पूर्व सरपंच वासुदेव प्रसाद गोयल, ओमप्रकाश गुप्ता, किराना प्रमुख व्यवसायी सुरेशचन्द जिन्दल,पूर्व पंच विनोद मित्तल, योगेश जिंदल आढ़तिया,टिंकू जिन्दल कपड़ा वाला, अग्रवाल महासभा अध्यक्ष दारिका प्रसाद मास्टर,रमन लाल गुप्ता गुप्ता,कमलेश,राकेश गुप्ता
,नवीन कुमार, विशेष कुमार गुप्ता
,प.स.सदस्य संजय गुप्ता, सोनू कुमार जिंदल, हलैना के सरपंच दीपेश कुमार जाटव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह,टिंकू सिंघल, नीरज जिन्दल आदि ने स्वागत किया। हलैना के लोगों ने कस्बा स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी का दर्जा और औषधालय पर स्टाफ़ पद बढ़ाने की मांग की साथ ही चबूतरा से वैर मार्ग वाया मवेसी सीसी सड़क की मांग की। इसी दौरान अतिराम सागर,इन्दिरा कालोनी, मुख्य बाजार के रास्ता की हालत दुरस्त कराने की मांग को। जिस पर राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दूरभाष पर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव से बात की और कस्बा के लोगों के द्वारा रखी मांगों से अवगत कराया।


इस अवसर पर दूरभाष दोनों मंत्रियों में हंसी-मजाक भी हुई और इसी दौरान मंत्री जाटव ने मजाक करते हुए कहा कि डॉ. गर्ग साहब आप मेरेजितना रिश्तेदार हो आपको हलेना से लगाव है,उतना ही मेरा भी हलैना से लगाव है क्योंकि हलैना आप की ससुराल है लेकिन हलैना मेरी जन्मभूमि है । दूरभाष पर ही हो रही वार्ता के समय दोनों मंत्रियों के मध्य को हंसी मजाक हुई और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव ने हलैना में कराए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और लोगों के द्वारा बताई समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। मंत्री जाटव ने बताया कि मुझे भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आना था, लेकिन जयपुर में सीएम अशोक गहलोत जी के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाया । राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने आश्वासन दिया कि आयुर्वेदिक औषधालय को प्रथम श्रेणी का कराया जाएगा और स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोडी जाएगी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले के विकास के लिए खूब बजट दिया है । उन्होंने कहा कि कार्यो को पूरा होने में थोड़ा समय लग रहा है जो कि आगामी महीनों में पूर्ण कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर पंचायत द्वारा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्वागत किया गया जा सरपंच दीपेश कुमार ,मोहन सिंह ,गजेंद्र सिंह ,संजय गुप्ता ,जीएसएस चेयरमैन श्याम सिंह सोलंकी, होटल प्रमुख व्यवसाई होती लाल सैनी, पप्पू ठाकुर आदि ने स्वागत किया।