विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में आमजन को जागरूक एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से छठे दिन सड़क पर सुरक्षित यातायात हेतु व्यवसायिक वाहन चालकों की नेत्र जांच की गयी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि व्यवसायिक वाहन चालकों द्वारा समय पर नेत्र जांच नहीं करायी जाती जिससे रात्रि के समय स्पष्ट दिखायी नहीं देता और अक्सर सड़क दुर्घटनायें कारित हो जाती हैं। इसी को मददेनजर रखते हुये सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज ऑटो स्टैण्ड रेल्वे स्टेशन के पास ऑटो चालकों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा सतीश शर्मा द्वारा ऑटो स्टैण्ड पर उपस्थित ऑटो चालकों की नेत्र जांच की गयी तथा परामर्श दिया गया। डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि वाहन चालन में नेत्रों की अहम भूमिका है इसलिए नेत्र रोगों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल द्वारा सुरक्षित वाहन चालन हेतु आमजन से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तथा वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिये जिससे आपातकाल में वाहन को आसानी से कन्ट्रोल किया जा सके।
आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से परिवहन विभाग द्वारा आज लुधावई टोल प्लाजा, आरटीओ ऑफिस, लुलहारा एवं हीरादास बस स्टैण्ड पर जयपुर के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक का मंचन किया गया एवं बच्चों में सडक सुरक्षा के गुण विकसित करने के उद्देश्य से आदर्श विद्या मन्दिर रणजीत नगर, जय हिन्द पब्लिक विद्यालय नमक कटरा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही केन्द्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
परिवहन विभाग के उ़नदस्तों द्वारा भी नियमित प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ गैर मोटरचलित वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जा रहा है और वाहन चालकों से समझाईश भी की जा रही है इसी के तहत आज कुल 47 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवायी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वीरेन्द्रपाल धाकड, अनूप कुमार उपस्थित रहे।