योग दिवस पर डूंगर कॉलेज में आयोजित हूई ऑनलाइन कार्यशाला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आयुक्तालय के निर्देश पर आज अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 8 से 9 बजे के बीच डाॅ.शशिकान्त के संयोजन में एक आनलाइन वर्कशाॅप का आयोजन रखा गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता श्री जे गुरूवाणी रहे। श्री गुरूवाणी ने अपने उद्बोधन में योग का मर्म तो समझाया ही साथ ही अनेक आसनों का प्रदर्शन करते हुए यह स्थापित किया कि योग से ही हम नीरोग रहकर जीवन पथ आगे बढ़ सकते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन का मूल है। योग से जुड़कर हम स्वस्थ मानवता के विकास की राह पर आगे बढ़ सकते है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि काॅलेज शिाक्षा के सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने कहा कि योग जीवन को प्रकृति से जोड़ता है। योग हमारे द्वन्द्वों को समाप्त कर हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का भी एक महत्वपूर्ण आयोजन प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह के नेतृव में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह ने कहा कि वृक्ष मनुष्यता को मिला प्रकृति, का सबसे मूल्यवान उपहार है। हमें सघन वृक्षारोपण के द्वारा जीवन की गुणवता और गरिमा के लिए नियमित रूप से पेड़-पोधांे की देखभाल करनी चाहिए। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 500 फलदार एवं छायादार वृक्षों को महाविद्यालय परिसर में रोपित किया गया। जिसमें आम, अमरूद, जामुन, खेजड़ी आदि शामिल है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी एनएसएस और रोवर्स रेजरर्स के कार्यकर्ताओं ने पूर उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डाॅ. नरेन्द्र भोजक के प्रयासों से जूम के पलेटफार्म पर इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों नें भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सबका आभार प्रदर्शन डाॅ. ए.के. यादव ने किया ।