प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए करवानी होगी ई-केवाईसी

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों को आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए अपना ई-केवाईसी करवाना होगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि इसके लिए 4 जनवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित आईटी सेन्टर, ग्राम पंचायत कार्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में संबंधित पटवारी, ईमित्र धारक, ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत लिपिक आदि के द्वारा ई केवाईसी पूर्ण करववाने में कृषकों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।