विधायक निधि से व्यय होंगे 15 लाख रुपए
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को बंगला नगर स्थित मदरसा सुल्तानुल हिंद के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। विधायक निधि से यह कार्य 15 लाख रुपए की राशि से करवाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा मंत्री का माला पहनाकर सम्मान किया गया। मदरसा सुल्तानुल हिंद के अध्यक्ष हाजी सैयद चांद मोहम्मद ने शिक्षा मंत्री का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, जिससे यहां का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर और गंगाशहर में छह-छह करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की सुविधाओं में भी वृद्धि की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मदरसे की सुविधाएं अधिक प्रभावी तरीके से मिल सके, इसके मद्देनजर विस्तार का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा बंगलानगर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लाल चंद आसोपा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, नगर विकास न्यास की अधिशाषी अभियन्ता वंदना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, हाजी इब्राहीम गौरी, इलमुद्दीन खिलजी, शब्बीर अहमद, नंदलाल जावा मौजूद रहे।