विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के प्रथम भाग की बेहरत तैयारी करने के लिए विनयएक्सप्रेस के पाठकों हेतु राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की कनिष्क सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में 452वीं रैंक पर चयनित श्री पंकज ज्याणी सरल, सहज एवं संक्षिप्त शब्दों में अपना अनुभव साझा करते हुए पाँच की-पाॅइन्ट बता रहें है।
1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड कर उसे नोटबुक में नोट करें अथवा प्रिंट आउट निकाल कर समझें।
2. अब आप इस सिलेबस को अत्यधिक छोटे-छोटे लेसन्स में तोड़ दें। उदाहरण के लिए इसमें पहला लेसन ‘‘रासायनिक एवं भौतिक परिवर्तन’’ हो सकता है।
3. अब इस तरह आपके पास साइंस, राजस्थान जीके दो सब्जेक्ट के नोट्स के लिए लगभग 70 लेसन तैयार हो जायेंगे, और अब इनके स्वलिखित नोट्स बनाएं जिसके लिए आप मेटेरियल एनसीईआरटी से लेकर किसी विशेष काॅम्पीटीशन की बुक को भी शामिल कर सकते हैं, पर हां मैटर छांट-छांट कर लिखें।
4. इस प्रकार नोट्स तैयार करने के बाद आप इन्हें एक बार रीवाइज करें, प्रैक्टिस टेस्ट बुक से प्रत्येक तीन दिन में एक टेस्ट देवें और इस प्रकार आप कम से कम 10 टेस्ट देवें तथा जहां आवश्यकता हो वहां सुधार करें।
5. अब आप हिन्दी और इंग्लिश के टाॅपिक को किसी भी जनरल हिन्दी अथवा जनरल इंग्लिश की किताब में सिलेबस से सम्बन्धित टाॅपिक चिन्हित करें। और रोजाना इनकों पढ़े। और साथ-साथ पहले वाला भी दोहराते रहें।
इन सबके बाद भी यह है कि आप सारा भी मैटर जो पढ़ चुके हो को दोहराते रहें, और प्रत्येक तीन दिन बाद पुरे पेपर जैसा प्रैक्टिस टेस्ट देते रहें।