बैठक में स्ट्रीट वेण्डर्स के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
पालिका अध्यक्ष मूंधड़ा ने बताया कि नगर पालिका देशनोक के स्ट्रीट वेण्डर्स से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हर पांच साल से चुनाव करवाया जाता है। इसमें वेण्डिंग जोन, वेण्डिंग आईडी, वेण्डिंग ऋण आदि से संबंधित सभी कार्यों का निस्तारण किया जाता है ।
अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि स्ट्रीट वेण्डर चुनाव के दौरान वेण्डर्स के अधिकारों को ध्यान में रखकर उनके लिए एक मुखिया का निर्वाचन किया जाता है, जिससे वे अपना प्रतिनिधित्व रख सके।
स्ट्रीट वेण्डर्स कमेटी के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में उप तहसील देशनोक के नयाब तहसीलदार महावीर प्रसाद को नियुक्त किया गया, जिनकी अध्यक्षता में उक्त चुनाव सम्पन्न करवाये जायेंगे। बैठक में नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद, प्रभारी टाउन वेण्डर्स कमेटी रामाशंकर कल्ला, श्रीकान्त बारहठ आदि मौजूद रहे ।
नगर पालिका देशनोक में स्ट्रीट वेण्डर्स कमेटी के चुनाव
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर पालिका देशनोक में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में स्ट्रीट वेंडर्स में से स्ट्रीट वेण्डर्स कमेटी बनाने के लिए चुनाव का आयोजन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधडा, अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी एवं नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद ने बैठक की गई।