पुकार बैठकों के दौरान चुनावी पाठशालाएं आयोजित : महिलाओं को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने और मतदान के लिए किया प्रेरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुकार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 500 से अधिक स्थानों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण पाठशालाएं आयोजित हुई। इनमें लगभग साढ़े नौ हजार गर्भवती और धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पुकार बैठकों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार पत्र का वचन बीएलओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर वोटर हेल्प लाइन सहित अन्य ऐप, जिले के नवाचार ई सर्टिफिकेट आदि के बारे में भी बताया गया। स्वीप प्रकोष्ठ की टीम ने उदयरामसर में ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सुभाष चौधरी, सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे।