विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अधीक्षण अभियंता विद्युत जे.आर.गर्ग ने बताया कि 132 केवी जैसलमेर जीएसएस पर 132 केवी चांधन फीडर की जली सिटी को बदला जाना है। उन्होंने बताया कि इस मरम्मत कार्य के लिए 132 केवी सांगड़, झिनझिनयाली, चांधन, मोहनगढ़ व जैसलमेर से निकलने वाली सभी 33 केवी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति मंगलवार, 22 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।