विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में चार चरणों में आयोजित हो रहे रोजगार मेले के पहले दिन छात्रों एवं कम्पनियों ने खूब उत्साह दिखाया है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि
पहले दिन के मेले में कंपनी और छात्रों दोनों से ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया जिसमें 15 कंपनियां एवं 800 छात्रों ने पंजीकरण किया। जिसमें 500 छात्र इंटरव्यू देने के लिए उपस्थित हुए और पहले ही दिन 200 छात्रों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया। पंजीकरण करने वाली कंपनियों में कोचिंग सेंटर से मोशन एजुकेशन एवं ई-सरल उपस्थित रही, आईटी सेक्टर से वीकनेक्ट साॅफ्ट, आईएसएल वायर लेस, विबेसियस, इंडस्ट्रियल सेक्टर से एनालाइजर इंस्ट्रूमेंट्स, मान इंडस्ट्रीज, अग्नि ट्रांसमिशन इंडिया, मार्केटिंग सेक्टर से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पार्थ कंसल्टेंट, शुभ प्लेसमेंट, मेकलिन तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर से भाटिया एंड कंपनी उपस्थित रहे।
रोजगार मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह एवं डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर एके द्विवेदी व विशेष अतिथि श्रीराम इंडस्ट्रीज सीईओ वीके जेटली ने दीप प्रज्वलित करके किया। आरटीयू कोटा के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए उठाए गए इस कदम से निश्चित तौर पर बेरोजगारों को लाभ मिलेगा, साथ ही नई शिक्षा नीति की तारीफ करते हैं कहा कि इससे अब रोजगार उपलब्ध करवाने वाले विद्यार्थी तैयार होंगे, साथ ही इस रोजगार मेले से कोटा संभाग के बूंदी, झालावाड़,कोटा, बारां जिले के बेरोजगार तकनीकी छात्रों को एक बड़े स्तर पर रोजगार मिलने की संभावना है। विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्री से आए हुए एक्सपर्ट्स में लघु उद्योग एसोसिएशन से प्रेसिडेंट अमित सिंघल ने बताया कि विद्यार्थियों को इस स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले समय में वह स्टार्टअप शुरू करके रोजगार उपलब्ध करवाने वाले बन सके। जबकि सीईओ वीके जेटली ने हमेशा बड़ा टारगेट सोचने और बड़े सपने देखने के बारे में बताया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्रीमान वीके वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा शुरू करी गई इस नवीन पहल की जानकारी देते हुए तारीफ करी, और बताया कि बढ़ती हुई बेरोजगारी के युग में इस प्रकार के मेले एक ही मंच पर छात्रों को आसानी से रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं। डिन फैकेल्टी अफेयर्स एवं स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. द्विवेदी ने 4 चरणों में होने वाले मेले की रूपरेखा बताते हुए कोटा अंचल के बाकी कॉलेज के विद्यार्थियों से भी अनुग्रह किया कि वह इस प्रकार के मेले का लाभ लें। कार्यक्रम के संयोजक एवं चेयरमैन ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट श्री मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस मेले से कंपनियों और छात्रों को बहुत लाभ पहुंचा है, और आने वाले अगले 3 रोजगार मेला में बाकी कंपनियां और छात्र भी खूब लाभ प्राप्त करें। आने वाले 3 मेलों में प्लेसमेंट सेल आरटीयू कोटा का प्रयास अधिक से अधिक कंपनियां बुलाने का है साथ ही प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों का व्याख्यान, करियर गाइडेंस, हैकाथन, स्किल डेवलपमेंट, एचआर मीट एवं स्टार्टअप एक्सपो आयोजित करने की भी योजना है।