रोजगार मेला  23 नवंबर को आयोजित होगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत  आयुक्त, कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग  के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला 23 नवंबर को श्री बी. आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर परिसर में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी दिनेश कटानिया ने बताया कि इसमें अम्बुजा सीमेन्ट, जे. के. व्हाईट सीमेन्ट, संगम इण्डिया लि. भीलवाड़ा, नवभारत फर्टिलाईजर्स जयपुर, मंगलम मोटर्स नागौर, L&T,V MART नागौर, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. भिवाड़ी (अलवर) सहित निजी क्षेत्र की लगभग 50 कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें युवाओं को इन निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग, लीड बैंक, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों द्वारा बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स एवं स्वरोजगार हेतु संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक जो भाग लेना चाहती है वे भी आमंत्रित हैं।