ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार मेले आयोजित होंगे

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार सुलभ कराये जाने के लिए रोजगार मेले आयोजित किया जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केंद्रों पर ये रोजगार मेले आयोजित होंगे।
नागौर ब्लॉक में 1,2 व 5 दिसंबर को आयोजित होंगे
नागौर ब्लॉक की अलाय,अमरपुरा, अठियासन,बालवा, बड़ागांव, बारानी,बासनी बेलिमा, भदाना, भाकरोद, भवाद, चन एवं चेनार में 1 दिसंबर को।
चिला, चूंटीसरा,धुंधवालों की ढाणी,दुकोशी,गगवाना, गांठीलासर,गोगेलाव,हनुमाननगर,झाड़ीसरा,जोधियासी,कालरी, खड़खाली, खारी करमसोता व कुमारी में 2 दिसंबर को।
वहीं मकोड़ी,मुंडासर,रायधनु,रोहिणी, सडोकन,साथेरान, सेवाड़ी,श्री बालाजी,श्यामसर,सिंगर, सिनोद,ताऊसर एवं ऊंटवालियां में 5 दिसंबर को आयोजित होंगे।

जायल ब्लॉक में 6,7 व 8 दिसंबर को आयोजित होंगे रोजगार मेले
अकोड़ा,आंवलियासर,बरनेल, भवाला,छाजोली, डेह,धरना, ढेहरी,दुगस्ताऊ,दुगोली,गोराऊं,गुगरियाली, जालनियासर में 6 दिसंबर को।
जायल,झाड़ेली,जोचिना, कमेडियां,कठोती,खाटू कलां, खेराट,खिंयाला,मांगलोद,फरदोड़,पिंडिया, राजोद एवं रतंगा में 7 दिसंबर को।
वहीं रोहिणा, रोटू,संडीला, सोमाना, सोनेली,सुरपालिया, टंगला,तंवरा एवं तरनाऊं में 8 दिसंबर को आयोजित होंगे।

खींवसर ब्लॉक में 8,9 एवं 12 को आयोजित होंगे
अचीना, अंकला, बेराथल कलां एवं भवान्दा में 8 दिसंबर को।
भेर,भोजास,भोमासर,भुंडेल,बिरलोका,चावंडिया,दांतीना,डेहरू, देऊ,ढिंगसरा, गुढ़ा भगवान दास, कांटिया एवं खींवसर में 9 दिसंबर को।
वहीं खुंडाला, कुर्ची, लालाप,लालावास, मांडपुरा,नगरी, नरवा कलां,पाबूसर,पांचला सिद्धा, पंचोडी,पापासनी,पीपालिया, सातीका खुर्द, टांकला एवं टांटवास में 12 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।

मेड़ता में 13 एवं 14 दिसंबर को आयोजित होंगे
आकेली ए,बड़ागांव, बीटन,छापरी खुर्द, डढ़वाडा,डांगावास, डातानी, दढ़लास उड़ा, धवा,गगराना, गठिया, गोठन, हरसोलाव, इंदावड एवं जारोड़ा कलां ग्राम पंचायत में 13 दिसंबर को आयोजित होंगे।

वहीं कात्यासनी,खेदुली, कुरदाया, लांबा जाटान,मेड़ता रोड, मोकला, मोरारा, नेतादिया, नोखा चांदावता,ओलादान,पूंडलू, रेण, रिया श्यामदास,रोल चांदावतान, सोगावास, टालनपुर, टुकलिया में 15 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।

रियाँ ब्लॉक में 15 दिसंबर को आयोजित होंगे
रियाँ ब्लॉक में अरनियाला, बगर, बीजाठल,भवाल, जराऊँ कलां,जसनगर, झिंटिया लांपोलाई, मेडास, पादू कलां, पादु खुर्द, रियाँ बड़ी,रोहिसा एवं सेंसडा में 15 दिसंबर को।आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने बताया कि इन रोजगार मेलों का आयोजन फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस,कंस्ट्रक्शन व मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित सेक्टर होंगे।