विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी 6 अक्टूबर तक कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नवीन कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
ऊर्जा मंत्री भाटी मंगलवार को श्रीकोलायत में प्रातः 10 बजे नवीन 33/11 के.वी जीएसएस चक विजयसिंहपुरा,हदां के नव स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र, हदां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा खारिया मल्लिनाथ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव क्रमोनित समारोह में शामिल होंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत हदां के खेल मैदान की चारदिवारी का शिलान्यास तथा नव निर्मित सामुदायिक भवन, शरह करनेत का लोकार्पण करेंगे।
ऊर्जा मंत्री बुधवार को बज्जू में प्रातः 10 बजे गौण मण्डी राववाला का शिलान्यास करेंगे। पेयजल योजना राववाला का लोकार्पण करेंगे। 33 केवी जीएसएस भल्लूरी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे 2 बीएलएम (भल्लूरी) में विधायक निधि कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। बिजेरी फांटा से 2 बीएलएम (भल्लूरी) तक नवीन स्वीकृत डामर सड़क का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:30 बजे राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र दंडकला, तहसील बज्जू के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।दोपहर 2 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भल्लूरी में विधायक निधि कोष से स्वीकृत टीन शेड का शिलान्यास करेंगें । सायं 4 बजे 3 बीएलएम (भल्लूरी) में विधायक निधि कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। सायं 5 बजे 33 केवी जीएसएस जागणवाला (बज्जू) का शिलान्यास करेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्रीकोलायत में गुरुवार को प्रातः 09 बजे टेचरी फांटा से मढ़ वाया 7 मीटर चौड़ी सड़क का लोकार्पण करेंगे। श्रीकोलायत में प्रातः 10 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री कोलायत राईका रेबारी देवासी धर्मशाला ट्रस्ट में प्रातः 11 बजे में नवीन ट्यूबवैल का लोकार्पण करेंगे। श्रीकोलायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:15 बजे कपिल सरोवर श्रीकोलायत के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1 बजे राजपूत धर्मशाला श्रीकोलायत में विधायक निधि कोष से स्वीकृत 5 कक्षों का शिलान्यास करेंगे । दोपहर 2 बजे बिश्नोई धर्मशाला श्रीकोलायत में स्वीकृत मुख्यद्वार का शिलान्यास करेंगे। श्रीकोलायत में दोपहर 02:30 बजे श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज धर्मशाला विधायक निधि कोष से स्वीकृत भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 3 बजे देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्रीकोलायत में विधायक निधि कोष से स्वीकृत हॉल का शिलान्यास करेंगे । सायं 4 बजे मेघवंशी धर्मशाला श्रीकोलायत में विधायक निधि कोष से स्वीकृत हॉल का शिलान्यास करेंगे । श्री गौतम जी मंदिर / धर्मशाला श्रीकोलायत में सायं 5 बजे विधायक निधि कोष एवं पंचायत समिति मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन एवं चारदिवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। श्रीकोलायत में सायं 6 बजे स्वीकृत टीन शेड का शिलान्यास करेंगे।
ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे विधायक निधि कोष से निर्मित अम्बेडकर भवन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। राव देदाजी जुझार मंदिर के पास, सुरधना चौहानान में प्रातः 11:30 बजे विधायक निधि कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। आम्बासर में दोपहर 2 बजे विधायक निधि कोष, पंचायत समिति मद एवं ग्राम पंचायत आम्बासर के द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। सायं 4 बजे राजकीय महाविद्यालय देशनोक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे ।