राजकीय खेल स्टेडियम में होगा आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सप्त शक्ति कमांड की रणबांकुरा डिवीजन द्वारा जिले के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए एक भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन रविवार,17 सितंबर को राजकीय खेल स्टेडियम नागौर में सुबह 9 बजे किया जायेगा।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिक और वीर नारियों को उनकी समस्याओं के समाधान में हर संभव सहायता देना और उनके लिए उपयोगी नवीनतम नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं और नौकरी के अवसरों के बारे में जागरूक कराना है। उन्होंने बताया कि इस रैली में सूचना तथा शिकायत समाधान के लिए तथा विभिन्न अभिलेख कार्यालयों जैसे रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय (डीपीडीओ), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), पेंशन संपर्क कक्ष, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन (एडब्ल्यूपीओ), जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी) वायुसेना तथा नौसेना आदि स्टॉल की स्थापना की जाएगी। कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि नागरिक प्रशासन ने रैली में पूर्व सैनिक सबंधी लाभ के लिए बैंकों और राज्य शिकायत समाधान कक्षों के स्टॉल स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि रैली में सैन्य अस्पताल बीकानेर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नागौर के सहयोग से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।
कर्नल शर्मा ने बताया कि रैली के दौरान पूर्व सैनिकों की शिकायतों को संबोधित करने के अलावा, वीर नारियों का अभिनंदन और जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हील चेयर का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए रैली के दिन पूर्व निर्धारित पिकअप पॉइंट से बसों की व्यवस्था भी की गई है तथा सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।