विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय आकंलन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलूरू की टीम द्वारा 19 एवं 20 जनवरी को नैक रेंटिग के लिए निरीक्षण किया जायेगा।
रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान 19 एवं 20 जनवरी को विश्वविद्यालय की परीक्षा 2023 के स्वयंपाठी छात्राओं के आवेदन महाविद्यालय में जमा नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आवेदन महाविद्यालय में जमा किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय शुल्क के अतिरिक्त महाविद्यालय विकास समिति द्वारा निर्धारित 300 रूपए का विकास शुल्क अतिरिक्त देना होगा।