प्रथम चरण में 69.16 प्रतिशत तथा द्वितीय चरण में 73.52 प्रतिशत ने लिया हिस्सा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा(सीईटी) ग्रेजुएशनल लेवल सीधी भर्ती परीक्षा, 2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को दो चरणों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला कलक्टर(शहर) प्रथम डॉ. भास्कर बिश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 103 परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 02.30 बजे से 05.30 बजे तक आयोजित की गई ।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के प्रथम चरण में कुल 31632 अभ्यर्थियों में से 21877 अभ्यर्थी उपस्थित (69.16 प्रतिशत) व 9755 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय चरण में कुल 31632 अभ्यर्थियों में से 23255 अभ्यर्थी उपस्थित (73.52 प्रतिशत) व 8377 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 19 सतर्कता दलों का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण के लिए 19 उपसमन्वयक नियुक्त किये गए। परीक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।