विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में पाली शहर सहित विभिन्न कस्बों, गांवों में कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर, गुरूवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिले में जुलूस का आयोजन तथा विभिन्न मंदिरों में पुजा अर्चना, भजन संध्या, दही-हाण्डी आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता ने इन आयोजनों के दौरान धार्मिक कार्यक्रम के समय अपने अपने क्षेत्र में मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने अपने ब्लॉक में सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है एवं तहसीलदार पाली को पाली शहर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग को पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण जिले की व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाये रखते हुए अपने नियुक्ति क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के दौरान शांति व कानून व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारीगण जुलूस से एक दिवस पूर्व, जुलूस मार्गाे का निरीक्षण कर, मार्ग में आने वाले अवरोधों को हटवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपखंड मजिस्ट्रेटगण अपने अधीनस्थ पदस्थापित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार विशेष संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अपेक्षित उपाय सुनिश्चित करेंगे।