बज्जू में एक दर्जन विकास कार्यों लोकार्पण व शिलान्यास
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को उपखंड मुख्यालय बज्जू में बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में करीब एक दर्जन विकास कार्यांे का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने विधायक निधि कोष, डीएमएफटी, ग्राम पंचायत मद आदि से स्वीकत विभिन्न विकास कार्यों में नव निर्मित व्यापार मंडल भवन का, रा.बा.उ.मा.वि. बज्जू खालसा में नव निर्मित कक्षा कक्ष व छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर का, श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर के पास नव निर्मित सामुदायिक भवन व सी.सी. ब्लॉक का, श्री हनुमान जी की मंडी के पास नव निर्मित सामुदायिक भवन व सी. सी. ब्लॉक, बस स्टैण्ड बज्जू खालसा में नव निर्मित टीन शेड व पार्क, सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण, रा.उ.प्रा.वि. बज्जू खालसा में 02 नवीन कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया और आंगनबाड़ी केन्द्र ए के पास सामुदायिक भवन का,रा.उ.मा.वि.बज्जू में वाचनालय का,रा.मा.वि. बज्जू भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का, रा.उ.प्रा. वि. बज्जू खालसा में 03 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का ग्राम पंचायज बज्जू के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बज्जू के जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री को माला पहनकर उनका स्वागत किया। इससे पहले ऊर्जा मंत्री के बज्जू मुख्यालय पहुंचने पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका जगह-जगह स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री ट्रैक्टर ड्राइव करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गत् साढे चार सालों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करने के प्रयास किये गये है। क्षेत्र में बुनियादी संसाधन विकसित कर ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के प्रयास किया गया है। गाढ़वाला से लेकर गज्जेवाला तक के गांवों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं का विशेषकर शिक्षा, बिजली-पानी, चिकित्सा, सड़क आदि का पूर्णतया अभाव था। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा पर जोर दिया गया। साथ ही साथ चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार करते हुए कोलायत में ट्रोमा सेंटर, उप जिला अस्पताल के अलावा बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। आज इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर नहीं जाना पड़ता। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सात राजकीय कॉलेज खोले गए हैं, जिसमें से दो राजकीय कॉलेज बालिकाओं के लिए हैं। इन सभी कॉलेजों के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और बच्चे इनमें अध्यनरत हैं।ऊर्जा मंत्री ने विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपए की लागत से पुष्करणा कॉलोनी में और इसी मद 15 लाख रूपये की लागत से हनुमान जी मंडी के पास बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मद से 6 लाख 9 हजार की लागत से बने सार्वजनिक जल कुंड निर्माण का, ग्राम पंचायत मद से 9 लाख 69 हजार खर्च कर हनुमान जी मंडी में सीसी ब्लॉक, खेजड़ी गट्टा व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा उन्होंने आर आई डी फम मद से 10 लाख 53 हजार की लागत से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान लैब मय बरामदा का भी लोकार्पण किया । इसके अलावा उन्होंने इसी मद से 27 लाख रुपए की लागत से बने सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया।इस अवसर पर बज्जू के सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, गिराजसर सरपंच जय सिंह भाटी, संग्राम सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य निजाम खान, सुनील गोदारा, रुपाराम,ओ पी खीचड़, राजस्थान सफाई आयोग के अध्यक्ष किशनलाल, गणपत राम सिगड़, झंवर लाल सेठिया, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कच्ची आदत बज्जू मंडी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, जिला परिषद सदस्य मोहन दान उज्जवल, जिला परिषद सदस्य जयराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।