पीएमकेएसएनवाई का लाभ लेने हेतु कृषक 31 दिसम्बर तक कराये केवाईसी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत समस्त लाभार्थियों को 31 दिसम्बर तक ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है।
प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के सचिव एवं नोडल अधिकारी सतेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है वे स्वयं पीएम किसान पोर्टल पर मोबाईल ओटीपी के माध्यम से या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर 31 दिसम्बर 2022 तक ईकेवाईसी करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी के अभाव में लाभार्थियों को मिलने वाली आगामी किश्तें रोक दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि जिले के 2 लाख 73 हजार 550 लाभार्थियों में से 1 लाख 85 हजार 29 लाभार्थियों का ईकेवाईसी हो चुका है तथा शेष 88 हजार 521 लाभार्थियों का ईकेवाईसी होना शेष है।