विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त निदेशक उद्यान हरलाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे ग्रीन हाउस, पोली हाउस, शेडनेट हाउस, मल्च, लो टनल, कम लागत प्याज भंडारण, पैक हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोत इत्यादि के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक किसान दिनांक 15 मई 2023 तक राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 16.06.2022 से दिनांक 15 मई 2023 तक प्राप्त आवेदनों को पात्र मानते हुए व साथ हीं पूर्व वर्ष 2022- 23 में जिन कृषकों का चयन वरीयता सूची में नाम नहीं आने के कारण लाभान्वित नहीं किया गया उन कृषकों के भी आवेदन पत्र किसान साथी पोर्टल पर कैरी फॉरवर्ड मांनते हुए सम्मिलित किए जाएंगे। यदि उद्यान विभाग की योजनाओं में लक्ष्य से डेढ़ गुना अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पात्र कृषकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाना है। जिला स्तर पर किसानों के चयन हेतु जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्षता में 5 सदस्य कमेटी द्वारा इच्छुक पात्र किसानों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। किसानों से निवेदन है उद्यान विभाग की गतिविधियों का लाभ लेने के लिए 15 मई 2023 तक अनिवार्य रूप से अधिकाधिक आवेदन प्रस्तुत करें।