महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिंह चौधरी सहित प्रांतीय नेता करेंगे सम्बोधित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशव्यापी आव्हान पर जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलेक्टर को सौंपाने के कार्यक्रम को लेकर 18 नवम्बर को बीकानेर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरने के तहत कल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में बीकानेर जिले के कर्मचारी इकट्ठे होकर प्रदर्शन करेंगे ।
बीकानेर धरने पर महासंघ प्रमुख माननीय महेन्द्र सिंह जी, सरंक्षक माननीय सियाराम शर्मा जी, लेब टेकनीसियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी की, नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता पुरूषोत्तम कुम्भज जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल जी समेत कई कर्मचारी नेता शामिल होंगे और कर्मचारियों को संबोधित करेंगे ।
आज कर्मचारी लामबंदी के वन विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय, महिला एवम बाल विकास विभाग,सिंचाई विभाग कर्मचारियो से सम्पर्क किया उस दौरान सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, जिला सयोजक इदरीश अहमद, छोटूराम चौधरी, ,महिपाल चौधरी,सुनील सेन,अमित वशिष्ठ,रामनिवास, इंद्रपाल , सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।