लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश को आयुर्वेदिक दवाओं के लडडू खिलायें

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। कामां क्षेत्र में बुधवार को भामाशाहों द्वारा आपसी सहयोग से लम्पी स्किन डिजीज से संक्रमित गौवंश हेतु आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों के 2000 लडडू बनवाकर छिछरवाडी, इन्द्रोली व बौलखेडा में घर-घर जाकर लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश को खिलाये गये।
इसी प्रकार डीग क्षेत्र मेें भामाशाहों द्वारा आपसी सहयोग से आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों के 1000 लडडू बनवाकर लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमित गौवंश को खिलवाये गये एवं भरतपुर शहर में भामाशाहों के सहयोग से आयुर्वेदिक जडी बूटियों के 1200 लडडू बनवाये गये हैं जो लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश को शुक्रवार को खिलाये जायेगें।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा0 गजेन्द्र सिंह चाहर मौजूद रहे।