जिम जंक्शन के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहरी परकोटे मे मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन व्यायाम केंद्र के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिम जंक्शन के निदेशक हेमंत सेवग ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बीकानेर जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार विशिष्ठ अतिथि, मुख्य वक्ता के रूप मे नशा रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, युवा कवि, पत्रकार रोशन बाफना, भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, भाजयुमो प्रदेश मोनिटरिंग सदस्य अरुण कल्ला मौजूद रहे .

इस दौरान बीकानेर जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे ने यातयात नियमो को उल्लंघन न करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया .

डॉ अबरार पंवार ने व्यक्ति के उचित स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग, कसरत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया .

मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ. हरप्रीत सिंह ने नशे के लत से पीड़ित इंसान के जीवन च्रक से प्रभावित आर्थिक -सामाजिक स्तर से नशे के परिणामो की जानकारी देते हुवे नशे को स्वास्थ्य सहित देश समाज के लिए एक श्राप समझते हुवे नशे से जीवनपर्यंत दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई .

कवि पत्रकार रोशन बाफना ने अपने द्वारा रचित कविता युवाओं से समर्पित संघर्ष और सकरात्मकता के सम्बन्धो को सुनाते हुवे नशे और अपराध को छोड़ कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर सकारात्मक मार्ग पर बढ़ने का आह्वान किया .
अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो-मैडल देकर हौसला अफजाई किया .
इस दौरान भेरू रतन ओझा, पार्थ व्यास, रूपेन जोशी,कौशल करनानी,योगेश जोशी,सवाई शर्मा, गोपाल आचार्य,माधव सेवग आदि उपस्थित रहे.