पंजीकृत मतदाता कर सकते है ई-कार्ड डाउनलोड
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिले की समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी को किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिले के समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 2629141 (पुरूष मतदाताओं की संख्या 1361891 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1267250) मतदाता पंजीकृत है साथ ही इस कार्य के दौरान मृत/दोहरी/मिंसिग/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम भी पृथक किए गये है। उन्होंने बताया कि एसएसआर-2023 अभियान के तहत नागौर जिले की समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओं एवं निर्वाचन टीम द्वारा घर-घर सर्वे कर युवाओं के नये नाम जोड़े गये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी के पश्चात 17 वर्ष आयुवर्ग के ऐसे युवा मतदाता जो अर्हता दिनांक 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है, उन सभी पात्र मतदाताओं से सतत् प्रक्रिया के तहत प्रारूप-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जाएंगे एवं जिन 17़ वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं के आवेदन इस अभियान के दौरान प्राप्त हुए है, उनके नाम मतदाता सूचियों में निर्धारित अवधि को मतदाता सूचियों में स्वतः ही जोड़े जायेंगे। उप निर्वाचन अधिकारी खटनावलिया ने बताया कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों में लिंगानुपात 924 से बढ़कर 931 तथा मतदाता जनसंख्या अनुपात 650 से बढकर 675 हो गया है।
उन्होंने बताया कि नागौर जिले के समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओ से अनुरोध है कि वे एसएसआर-2023 की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची (फोटो रहित) को प्रत्येक विधानसभा की बूथवार विभागीय वेबसाईट http://ems.raj.nic.in/electoralroll/rln से डाउनलोड कर सकते है। तथा इस वर्ष नव पंजीकृत मतदाता अपना ई-ईपीएक कार्ड https://www.nvsp.in से भी डाउनलोड कर सकते है। मतदाता स्वंय या बीएलओं से सम्पर्क करके भी एनवीएसपी पोर्टल से ई-ईपीएक कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।