1 अक्टूबर 2023 तक की अर्हता के आधार पर मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन :जिला निर्वाचन अधिकारी ने साझा की विस्तार से जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें , इसके लिए प्रेस और मीडिया जागरूकता गतिविधियों में सहयोग करें और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।

विधानसभा निर्वाचक नामावालियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के आधार पर बुधवार को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के वर्ष में चार अवसर प्रदान करने से बड़ी संख्या में नये मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 1 अक्टूबर 2023 तक की अर्हता के आधार पर बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 9 लाख 36 हजार 837 पुरुष मतदाताओं तथा 8 लाख 39 हजार 937 महिला मतदाताओं के साथ जिले में कुल 17 लाख 76 हजार 774 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 998, बीकानेर पश्चिम में 2 लाख 36 हजार 691 ,बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 46 हजार 51 कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 53 हजार 480 मतदाता हैं। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 427 , डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 64 हजार 736 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 80 हजार 391 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 9 हजार 452 दिव्यांग जन तथा 23 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

मिल सकेगी उम्मीदवार से जुड़ी समस्त जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवार के संबंध में जानने के लिए केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) ऐप डेवलप किया है जिस पर उम्मीदवार से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए मतदाता द्वारा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सक्षम ऐप की भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सक्षम ऐप के जरिए दिव्यांग अथवा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी कलाल ने बताया कि 1950 हेल्पलाइन नंबर पर निर्वाचन से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी विजिल ऐप की भी जानकारी दी और बताया कि इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है । लाइव लोकेशन के साथ फोटो या वीडियो के माध्यम से इस ऐप पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है ,जिस पर 100 मिनट के भीतर अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।