विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह के सफल प्रयासों से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिये अकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विज्ञान संकाय की 17 सीनियर सेकेण्डरी स्कूलों में 02-02 स्मार्ट क्लास रूम जिनके माध्यम से वर्चुअल व क्लास रूम शिक्षा एक साथ प्रदान की जायेगी, को स्थापित करने के लिये नीति आयोग 1 करोड 33 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इससे विद्यालयों में अध्यापको की कमी को ध्यान में रखते हुये एक ही अध्यापक एक साथ कई स्कूलो में अध्यापन का कार्य कर सकेंगे।
मरुस्थ्लीय जिले में दूर-दराज के 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर पब्लिक यातायात के साधनो के अभाव के कारण व दूर-दराज के क्षैत्ऱ में फेले होने के कारण इन उप स्वास्थ्य केन्द्रों की एएनएम द्वारा अपने परिक्षेत्र में एमसीएचएन सर्विस प्रदान करने में कठिनाई महसूस की जा रही थी, इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए इन 50 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की एएनएम के लिये 65 लाख की लागत से स्कूटी की स्वीकृति नीति आयोग द्वारा प्रदान की गई है।
इस सम्बन्ध में दूर-दराज के क्षेत्रों के लिये प्रत्येक स्वास्थ्य ब्लॉक के लिये 02-02 मोबाईल क्लिनिक कुल 06 मोबाईल क्लिनिक जो रूट चार्ट के अनुसार संबंधित सीएचसी व पीएचसी के गांवों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेगी, के लिये कुल राशि 90 लाख 70 हजार की स्वीकृति नीति आयोग द्वारा प्रदान की गई है।