फर्स्ट चॉइस न्यूट्रीशन क्लब का हुआ शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सुदर्शना नगर में फर्स्ट चॉइस न्यूट्रीशन क्लब का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, योगाचार्य डॉ. ओमप्रकाश भुंवाल, शिक्षाविद पूराराम गांधी, एनडी जीआर गोदारा, निरमा देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भाटी ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली और कहा कि बेहतर पोषण के प्रति जागरूकता आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयमित दिनचर्या और सुपाच्य भोजन अत्यंत जरूरी है। उन्होंने प्रकृति की ओर लौटने का आह्वान किया और कहा कि जिम्मेदार नागरिक की भांति हमें इन सिद्धांतों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहिए।