शिक्षक सम्मेलन का पहला दिन ओपिएस को समर्पित, 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड को समाप्त करने की उठी आवाज़

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह का स्थानीय ब्रह्म बगीचे में सरस्वती वंदना तदुपरांत भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी के कार्यकर्ताओं राज्य सरकार द्वारा जारी ओपिएस के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की व सम्मेलन का पहला दिन ओल्ड पेंशन स्कीम को समर्पित किया। शिक्षक सम्मेलन के प्रथम सत्र में शिक्षक और विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में नवाचारों को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई है। उसके उपरांत संगठन के जिला पदाधिकारी द्वारा व प्रदेश पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के हितों के लिए परित चर्चा की गई उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष किशोर पुरोहित, जिला अध्यक्ष अनिल जोशी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक श्रीमाली, हिमांशु दाधीच द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। सत्र के प्रारंभ में सभी साथियों द्वारा राजस्थान के सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन लागू करने पर धन्यवाद ज्ञापन किया गया साथ ही विभिन्न मुद्दों पर सरकार को सुझाव देने हेतु चर्चा हुई, जिसमे 2 वर्ष के प्रोविजन पीरियड को समाप्त किया जाए, शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाले अल्प वेतन भोगी, पैरा टीचर सहित अन्य पदों पर कार्य करने वालों को स्थाई किया जाए, विद्यालय में शिक्षकों को शिक्षक कार्य के अलावा सभी कार्यों से मुक्त किया जाए, छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को बंद किया जाए, 6D के तहत प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन करने वाले शिक्षकों से विकल्प पत्र भराए जाए , उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों के पद अनिवार्य किया जाए तथा 105 छात्रों की बाध्यता समाप्त की जाए 2008 में चयनित शिक्षकों की वेतन विसंगति 11170 से 12900 की जाए, स्थानांतरण पॉलिसी तृतीय श्रेणी अध्यापकों की बनाई जाए आदि बातों पर विचार मंथन कर मांग पत्र बनाया जाएगा आज के कार्यक्रम में संगठन के जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारी सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सूर्यकांत रंगा, राधा कृष्णा गहलोत, किशन सुथार, गोवर्धन पंचारिया, रविकांत भाटी, अजय व्यास, पुरुषोत्तम स्वामी, राजेंद्र तंवर, मनोज मोदी, विक्रम रंगा, मारकंडे पुरोहित, शैलेंद्र सुथार लूणकरणसर से थमन शर्मा, रतिराम स्वामी, वेणुगोपाल पुरोहित, राकेश शर्मा धर्मेंद्र भदानी सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया। शिक्षक सम्मेलन के दौरान आज नये कर्मचारियों को सदस्यता ग्रहण करवाई ‌कार्यक्रम का संचालन हिमांशु दाधीच ने किया