विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के द्वारा आज स्थानीय शिव पार्वती भवन के पीछे विश्वकर्मा कॉलोनी में आगोर रक्षार्थ जै सियाराम जै जै हनुमान,एक पाठ आपकी गली के नाम अभियान के तहत हनुमान चालीसा एवं संकट मोचन के पाठ किये गए।
बड़ी संख्या में उपस्थित बुज़ुर्गों,बच्चों एवं महिलाओं ने सामूहिक पाठ एवं आरती में शामिल होकर आगोर रक्षा की कामना की।
इस अवसर पर संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि ऐतिहासिक संसोलाव तालाब के तट पर अनेकों संत महात्माओं ने तपस्या की है एवं बीकानेर की जनता द्वारा भी श्रावणी, तर्पण, मूर्ति विसर्जन के अलावा श्रावण माह में रुद्राभिषेक सहित अनगिनत धार्मिक आयोजन एवं मेले इत्यादि आयोजित होते रहे हैं।संसोलाव तालाब का रेवेन्यू रिकॉर्ड आज भी दुरुस्त है एवं न्यायालयों ने भी समय समय पर तालाब एव इसकी आगोर भूमि के संरक्षण हेतु निर्णय पक्ष में दिए हैं। इस हेतु जन जागरण के लक्ष्य को लेकर एक पाठ आपकी गली के नाम अभियान प्रारम्भ किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षविद पंडित नंदलाल छंगाणी ने कहा कि 21 वर्ष पूर्व पंडित दाऊ लाल छंगाणी ने आगोर संरक्षण आंदोलन की अलख जगाई थी जिसे आगोर समिति जन जन तक पहुंचाने का प्रसास कर रही है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलोनी के वरिष्ठ निवासी एवं पूर्व अध्यापक बद्री नारायण सुथार ने आगोर समिति के प्रयास को अनुकरणीय बताया एवं भविष्य में भी मोहल्ले के सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सूरज रतन सोनी ,रामायण पाठी मूलजी सुथार,वृद्धजन भंवर लाल,करणी राम,कान मल,झंवर लाल सुथार वृद्ध महिलाओं में 94 वर्षीया बूली देवी सुथार के नेतृत्व में कमला देवी, ममू देवी एवं अन्य महिलाओं तथा बालको के समूह में जय सुथार,राधे भादाणी,माधव सेवग,बालकृष्ण सहित बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिको ने सामूहिक पाठ एवं आरती की।पूजन कर्म पंडित धनसुख ओझा एवं परमेश्वर ओझा ने सम्पन्न करवाया।