डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का प्रदेश में पहला ऋण मंडावा से स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजस्थान आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के पहले ऋण की स्वीकृति झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बें की बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा की गई। योजना के तहत विमला पत्नी मदन लाल को 9.85 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन सिहाग ने बताया कि विमला देवी इस योजना के अंतर्गत राज्य की प्रथम ऋण प्राप्त करने वाली महिला है। शाखा प्रबंधक अजय जांगिड़ ने विमला देवी को स्वीकृति पत्र जारी किया है। इस दौरान शाखा के अन्य अधिकारी मनोज सैनी, प्रियंका चुघ एवं कार्यालय सहायक पूनम मीठारवाल मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के मिशन ‘‘ सी ‘‘ के तहत यह योजना शामिल है। विमला को यह ऋण स्वरोजगार के लिए दिया गया है।