जिला सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड़ ने बैंक प्रबन्धकों के साथ की बैठक : अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण पर दिया जोर
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली वर्ष-2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला की सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड़ की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के चीफ मैनेजर श्री गजेन्द्र पंवार (क्रेडिट एवं एन.पी.ए.), पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर श्री गजेन्द्र पंवार (क्रेडिट एवं एन.पी.ए.), बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर श्री सौरभ सोनी, यूको बैंक की ओर से सुश्री पूजा गुप्ता, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री ऋषि कुमार एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के श्री देवेन्द्र सिंह के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
30 जनवरी से 4 फरवरी तक प्री-काउंसलिंग
सचिव श्रीमती गौड़ ने बताया कि इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अधीनस्थ तालुका विधिक सेवा समिति क्रमशः फलोदी/बिलाड़ा/पीपाड़/बालेसर/औसियां में बैंक/वित्तीय संस्थानों के सभी गैर निष्पादित संपत्ति या ऐसे समस्त प्रकरण, जिनमें बैंक की विधिकरूप से धन राशि बकाया है, उन प्रकरणों में विप्रार्थीगण को न्यायालयों से नोटिस जारी करवाने के पश्चात् आपसी राजीनामें के माध्यम से निपटारा करवाने हेतु 30 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य समस्त तालुका विधिक सेवा समिति क्रमशः फलोदी/बिलाड़ा/पीपाड़/बालेसर/औसियां के कार्यालयों में पक्षकारों के मध्य प्री-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के अंत में श्री महेन्द्र राजपुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया।