मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न : 4072 कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) का पहला प्रशिक्षण 17 से 21 अक्टूबर तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विधानसभा वार आयोजित किया गया। इस अवधि में 4 हजार 72 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 2099 पीठासीन अधिकारी तथा 2099
पीठासीन अधिकारी प्रथम सहित कुल 4 हजार 198 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया ।
जिसमें 2 हजार 41 पीठासीन अधिकारी और 2 हजार 31 पीठासीन अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षण में कार्मिकों को सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक तौर पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छोटे-छोटे बैच बनाकर चुनाव प्रक्रिया समझाई गई ,साथ ही मॉक पोल के दौरान पोलिंग स्टेशन से बाहर की व्यवस्था सी विजिल एप डाउनलोड करने सहित विभिन्न बारीकियों के संबंध में जानकारी दी गई।

25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा द्वितीय व तृतीय प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय और तृतीय के प्रशिक्षण 25 से 29 अक्टूबर तक होंगे। प्रशिक्षणों के लिए संबंधित कार्मिकों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। इस के दौरान मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट की जानकारी के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री प्राप्त करने और वापस जमा करवाने संबंधी जानकारी दी जाएगी।