विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022- 23 की बजट घोषणा में 10 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पूरे देश में कहीं से भी गेहूं लेने का लाभ मिल रहा है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री खाचरियावास गुरूवार को सीकर सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का हर जरूरतमंद सस्ते गेहूं का लाभ उठा सकेगा और कोई भूखा नहीं रहेगा। 2011 से सभी लोगो को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक व दो रूपये किलो गेंहू मिल रहे है। 4 करोड़ 46 लाख लोगों का गेंहू हमें मिलता है। पोर्टल पर गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा में जोड़कर 10-15 दिन में उनको इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा।
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील और सजग राज्य सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि सभी पात्र लोगों को विभाग द्वारा संचालित सस्ते गेहूं की इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत नागरिकों को 10 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरी दुनिया का पहला राज्य है जहां किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, चाहे डेढ-दो करोड रूपये तक का उपचार हो बिल्कुल फ्री किया जा रहा है, साथ ही प्राईवेट अस्पतालों में 10 लाख रूपये तक उपचार और किसी की आकस्मिक दुर्घटना हो जाए तो पांच लाख रूपये तक का बीमा भी निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ लोगों को बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन दी जा रही है तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। किसानों को एक हजार रूपये महिना मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक-एक योजना मुंह बोलती है।
इस दौरान सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला सहित जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।